Thursday, 2 October 2014

ठंड में पुरुष रखें अपनी त्‍वचा का ऐसे ख्याल

ठंड में पुरुष रखें अपनी त्‍वचा का ऐसे ख्याल

ठंड के दौरान चलने वाली सर्द हवाओं से अपने स्किन और बालों को बचाने के लिए आपको अगल तरह के प्रोडक्ट की जरूरत पड़ेगी। ऐसा नहीं है कि आप गर्मी के समय जिस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते थे, उसे आप ठंड में भी इस्तेमाल कर लें। ठंड के मौसम में त्वचा और बाल से प्राकृतिक रूप से कम ऑयल निकलता है, जिससे ये रूखे पड़ जाते हैं। आम दिनों की तुलना में ठंड के दौरान डैंड्रफ की समस्या भी ज्यादा होती है। इस दौरान हमारे होंठ भी फटने लगते हैं और त्वचा में भी काफी रूखापन आ जाता है। ADVERTISEMENT बेहतर होगा कि रूखी त्वचा से बचने के लिए आप पूरे शरीर पर मॉइस्चराइजिंग क्रीम या लॉसन लगाएं। इसके अलावा ठंड के समय होंठ को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आइए हम आपको बताते हैं कि ठंड के दौरान आप किस तरह से खुद को समस्याओं से बचाएं
को साफ कर देगा। वहीं सामान्य फेसवॉश चेहरे की त्वचा को साफ तो करता है, पर मॉइस्चर को भी खत्म कर देता है। 3. ठंड के समय आपको अपना साबुन भी बदलना होगा। सामान्य साबुन के बजाय आप क्रीम बाथिंग बार या मॉइस्चराजिंग बॉडी वॉश करें। अगर आप चेहरे को निखार रहे हैं तो फिर अपने शरीर में भी सूखापन न रहने दें। क्रीम बार से नहाने के बाद त्वचा में बड़ी मात्रा में नमी बरकरार रहती है। 4. भले ही आप कितनों ही अच्छे बॉडी वॉश का इस्तेमाल क्यों न करें, बावजूद इसके शरीर की त्वचा से कुछ मात्रा में नमी खत्म हो जाती है। इसकी भरपाई के लिए आप नहाने के बाद मॉइस्चराजिंग बॉडी लॉसन का इस्तेमाल करें। अगर आप एक अच्छे दर्जे का बॉडी लॉसन लगाएंगे तो आपकी त्वचा में नमी बनी रहेगी। 5. अपने लिप बॉम पर भी ध्यान दें। इसे आप हमेशा साथ में रख सकते हैं और आसानी से इस्तेमाल में भी ला सकते हैं। हमारे होंठ की त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है, इसलिए इसे नियमित रूप से नम रखना बेहद जरूरी होता है। पर आप सिर्फ उन्हीं लिप बॉम का इस्तेमाल करें जो पुरुषों के लिए बनाए गए हैं। 6. आमतौर पर ठंड के समय में हम पानी कम पीते हैं, जिससे शरीर में हाइड्रेशन का लेवल काफी कम हो जाता है। कम पानी पीने से त्वचा में रूखापन ज्यादा आता है। अगर शरीर में मॉइस्चर की कमी रहेगी तो इससे डैंड्रफ, बालों का टूटना, बालों का झड़ना आदि समस्याएं होंगी।

No comments:

Post a Comment