पिंपल्स शायद भविष्यवाणी कर सकते हैं! तभी तो हर ख़ास मौके से ठीक पहले
निकल आते हैं। चाहे आपकी ऑफिस की पार्टी हो या फिर घर का कोई फंक्शन। और
सबसे ज्यादा गुस्सा तो तब आता है जब डेट पर जाना हो और गाल पर लाल-लाल बड़ा
सा पिंपल हो जाए। खैर, ऐसे में परेशान होने या फिर मुंह फुलाने की ज़रूरत
नहीं, आप सिर्फ एक रात में इन बदसूरत पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं। (इसे
पढ़ें, टैनिंग हटाने के लिए ज़रूर लगाएं ये ख़ास हल्दी-चंदन फेसपैक)
जी हां, ये बिल्कुल सच है। ये मुमकिन है कि आप रात भर में पिंपल्स से छुटकारा पा लें और कोई निशान भी न रहे। इसके लिए आपको चंदन के पावडर में गुलाबजल को मिलाना है, और बस!
इस्तेमाल का तरीका
जी हां, ये बिल्कुल सच है। ये मुमकिन है कि आप रात भर में पिंपल्स से छुटकारा पा लें और कोई निशान भी न रहे। इसके लिए आपको चंदन के पावडर में गुलाबजल को मिलाना है, और बस!
- चंदन पावडर में थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। (अगर आप चंदन की लकड़ी को पीस कर पेस्ट बना रहे हैं तो पानी की जगह पीसने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल करें।)
- इसे पिंपल पर लगा लें।
- रात भर पेस्ट को पिंपल पर लगा रहने दें।
- सुबह चेहरा धो लें।
No comments:
Post a Comment