Thursday, 2 October 2014

 पुरुषों के लिये पिंपल ट्रीटमेंट 


एक्‍ने या पिंपल जिसे हम मुंहासा भी बोलते हैं, पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिये ही परेशानी का कारण बनते हैं। हो सकता है कि आप दुनिया भर की क्रीम और दवाइयां लगा लगा कर अब परेशान हो चुके हों लेकिन कोई भी उपाय सूझता हुआ नजर ना आ रहा हो। यहां पर कुछ घरेलू उपचार हैं जिससे आप मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं। हम यहां पर खास तौर पर पुरुषों की बात कर रहे हैं क्‍योंकि महिलाओं के बारे में हम काफी बात कर चुके हैं। तो आइये देखते हैं कुछ सुझाव- पुरुषों के लिये पिंपल ट्रीटमेंट ADVERTISEMENT 1. क्‍लीजिंग- अगर स्‍किन ऑयली है तो उसे माइल्‍ड क्‍लींजर से साफ कीजिये। इससे डेड स्‍किन साफ हो जाती है जिससे पिंपल नहीं आते। अपने चेहरे को दिन में दो बार क्‍लीजिंग से साफ करें। 2. शेविंग टेक्‍नीक- जिन पुरुषों के चेहरे पर पिंपल हों उन्‍हें शेविंग के दौरान खास ध्‍यान देना चाहिये। आप किस ओर शेविंग कर रहे हैं उस पर ज्‍यादा ध्‍यान दें नहीं तो अगर मुंहासा फूट गया तो वह खतरनाक रूप ले लेगा। मुंहासे पर कभी प्रेशर ना डालें और हमेशा तेज रेजर का यूज करें। 3. आइस क्‍यूब- पिंपल पर आइस क्‍यूब रगडिये। आप अपने पिंपल पर मुल्‍तानी मिट्टी, नींबू रस और शहद डाल कर पेस्‍ट लगा सकते हैं। जब यह पेस्‍ट सूख जाए तब उसे आइस क्‍यूब से रगड कर साफ कर लें। इससे आपका मुंहासा दब जाएगा। 4. चंदन पाउडर- चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाइये और मुंहासे पर लगाइये। इसेस पिंपल सूख कर छोटा हो जाएगा। 5. नींबू मसाज- नींबू एक प्राकृतिक ब्‍लीच है जो कि पिंपल को ठीक कर सकता है। फ्रेश नींबू की स्‍लाइस काटिये और उससे अपने पिंपल पर हल्‍के हाथों से रगडिये। इसको दिन में दो बार जरुर करें और करने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। नींबू पिंपल को सुखा देगा।

No comments:

Post a Comment