Thursday 13 August 2015

अगर होंठ फट जाएं, तो घी लगाएं!


घी हर भारतीय किचन की शान माना जाता है। लोग रोटियों और दाल पर बहुत शौक से घी लगाकर या डालकर खाते हैं। ये तो हो गई घी खाने की बातें। लेकिन अगर हम आपको कहें कि घी सिर्फ खाया ही नहीं, लगाया भी जा सकता है, तो हैरान होने की ज़रूरत नहीं। अगर आपके होंठ फटे हुए व बेजान होने लगें तो उन्हें घी लगाकर ठीक किया जा सकता है। घी होंठों की त्वचा को मॉश्चराइज़ कर देता है। इससे, होंठों का फटना बंद हो जाता है। होंठ नर्म, मुलायम और चिकने दिखते हैं। (इसे भी पढ़ें, घी के द्वारा स्वादिष्ट तरीके से वज़न घटाइए)
इस्तेमाल का तरीका
  1. घी गर्म करें।
  2. उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं।
  3. इस पेस्ट से होंठों की मसाज करें।
  4. हर रात सोने से पहले ऐसा करें और सुबह साफ पानी से धो लें।
होंठों पर घी-शहद के इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से वो फटते नहीं हैं या फिर फटे होंठ बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं। इसलिए आइंदा जब होंठ फटे, तो बाज़ार से लाइ लिप बाम की बजाए इस घरेलू उपचार का इस्तेमाल करें।

No comments:

Post a Comment